काला¨सघया से कुंजी बाड़ी चौक जाने वाली सड़क बदहाल

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परलाबाड़ी पंचायत स्थित काला¨सघया से कुजीबाड़ी चौक स्थित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:07 PM (IST)
काला¨सघया से कुंजी बाड़ी चौक जाने वाली सड़क बदहाल
काला¨सघया से कुंजी बाड़ी चौक जाने वाली सड़क बदहाल

किशनगंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परलाबाड़ी पंचायत स्थित काला¨सघया से कुजीबाड़ी चौक स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ने वाली लगभग दो किमी कच्ची सड़क वर्षों से बदहाल है। जिस कारण ग्रामीणों को प्रत्येक दिन आवागमन के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हालांकि सड़क की पक्कीकरण कार्य के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व सांसद से कई दफे गुहार लगाई है। परंतु आज तक सड़क पक्कीकरण कार्य शुरू नहीं हो सका।

परलाबाड़ी पंचायत के उप मुखिया मु. शफीक अहमद, पैक्स अध्यक्ष मु. इस्लाम उद्दीन, ग्रामीण मुश्तकीम, इसराइल, वादूल, सैफूल, नूर आलम, इमामुद्दीन समेत अन्य लोगों का कहना है कि यह सड़क हम ग्रामीणों को दो मुख्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोड़ती है। इसलिए हम ग्रामीणों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां यह सड़क कुंजी बाड़ी चौक स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ती है, तो वहीं दूसरी तरफ कई गांव के हजारों की आबादी को परलाबाड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से भी जोड़ती है। जर्जर स्थिति व बदहाली के कारण खासकर बरसात के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। जिससे लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि हजारों की आबादी के लिए महत्वपूर्ण इस सड़क की अनदेखी किया जाना समझ से परे है। उक्त सड़क को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्कीकरण के लिए कई दफे स्थानीय विधायक व सांसद का ध्यान आकृष्ट भी कराया गया लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन को भी इस सड़क की सुध लेकर पक्कीकरण किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी