11 हजार केवीए तार की चपेट में आने पर एक महिला की मौत

किशनगंज।: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेशरी ग्राम पंचायत के ननधारा रेलवे फाटक के समीप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:38 PM (IST)
11 हजार केवीए तार की चपेट 
में आने पर एक महिला की मौत
11 हजार केवीए तार की चपेट में आने पर एक महिला की मौत

किशनगंज।: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेशरी ग्राम पंचायत के ननधारा रेलवे फाटक के समीप गोरखा पटेशरी से मैना चौक आने के क्रम में धान के खेत में 11 हजार केवीए तार की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरी महिला बिजली के झटका लगने के बाद बेहोश हो गई और बाल-बाल बच गई। घटना सोमवार की प्रात: 8.30 बजे की है। घायल व मृतक महिला पोठिया प्रखंड की डांगीवस्ती गांव की रहने वाली है। दोनों रविवार को अपने रिश्तेदार की मृत्यु पर ठाकुरगंज थाना स्थित गोरखा पटेशरी में मय्यत में आई हुई थी। घायल महिला के होश आने के बाद उसने बगल के गांव जाकर घटना की सूचना दी और ग्रामीणों की सूचना पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मीर नौशाद आलम,पंसस प्रतिनिधि सह पूर्व पैक्स चेयरमैन मंसूर आलम,पैक्स चेयरमैन अंजार आलम सहित आसपास गांव के लोग भी पहुंच गए। बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया एवं विभाग की लापरवाही की बात कह विरोध प्रदर्शन भी किया गया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। ठाकुरगंज पुलिस मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि मृत महिला पोठिया प्रखंड के डांगीवस्ती निवासी मो. ताहिर आलम की पत्नी 45 वर्षीय रहमतुन निशां है। सोमवार को सुबह मृतका पटेशरी गांव के अपने रिश्तेदार मो. इदरीस आलम के यहां मय्यत में शामिल होने के बाद पगडंडी रास्ते से ननधारा रेलवे गेट के समीप मैना चौक से अपने घर जाने के लिए निकली थी। चौक से महज 300 मीटर की दूरी पर 11 हजार केवीए का तार टूट कर गिरा हुआ था। महिला बिजली के तार के चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दी। इस संबंध में मृतका के पुत्र मो. रियाज आलम ने ठाकुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं। जांच को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई हैं। वहीं विद्युत सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली के तार के चपेट में आने से हुई महिला की मौत पर पीड़ित परिजन को सरकारी नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी