लोगों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक

किशनगंज। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं एसबीएम योजना के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:52 PM (IST)
लोगों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक
लोगों को साफ सफाई के प्रति किया गया जागरूक

किशनगंज। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं एसबीएम योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के दिशा निर्देशानुसार 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास के पहल पर बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर पंचायत के प्रमुख सड़कों में नगर पार्षद संजय भारती के अगुवाई में स्वयं सहायता समूह के सदस्य, नगर निकाय के कर्मचारी, रिसोर्स पर्सन के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में शामिल लोगों ने साफ सफाई करना है देश को आगे बढ़ाना है जैसे नारे लगाए। आमजनों को अपने घर द्वार के साथ आसपास के जगहों को साफ सफाई करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। साथ ही साथ साफ सफाई के दौरान सूखे एवं गीले कचरे के रख रखाव के साथ खाद का निर्माण की दिशा में भी लोगों को जागरूक किया गया। ताकि स्वच्छ भारत के साथ जैविक खाद बनाकर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाया जा सके। मौके पर वार्ड 11 के नगर पार्षद संजय भारती ने बताया कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सप्ताह भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। रैली में शामिल महिलाओं ने जगह-जगह झाडू लगाकर लगाकर साफ सफाई भी की। रैली में मुख्य रूप से सामुदायिक संगठक अखलाक आलम, सफाई जमादार अकील अहमद, सीआरपी स्वीटी बेगम, पूजा देवी नरगिस बेगम, वार्ड 12 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मु. अलमास आलम, स्वयं सहायता समूह के सदस्य सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी