सांसद के गृह पंचायत में ग्रामीणों को नसीब नहीं है पक्की सड़क

किशनगंज। पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ हाजी टोला प्रधानमंत्री सड़क स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:14 PM (IST)
सांसद के गृह पंचायत में ग्रामीणों को नसीब नहीं है पक्की सड़क
सांसद के गृह पंचायत में ग्रामीणों को नसीब नहीं है पक्की सड़क

किशनगंज। पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ हाजी टोला प्रधानमंत्री सड़क से सतबोलिया गांव तथा गैस सिलेंडर गोदाम होते हुए किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कच्ची सड़क इन दिनों पूरी तरह से गड्डे में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क की लंबाई करीब तीन किलोमीटर है। तीन किलोमीटर की दूरी में कई गांव बसे हुए हैं। सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन इसी सड़क से आवाजाही करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि बरसात के दिनों में इस पर सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है।

बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाने से प्रभावित गांवों तक वाहनों का पहुंचना तो दूर ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इससे सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं तथा बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में होता है। ग्रामीणों का कहना है कि भोटाथाना पंचायत स्थानीय सांसद डा. मु. जावेद आजाद का गृह पंचायत है। सांसद का गृह पंचायत होने के बावजूद सड़क का पक्कीकरण कार्य नहीं हो सका है। जबकि सांसद से कई दफा सड़क पक्कीकरण कार्य के लिए गुहार लगाई गई है। सांसद राजनीतिक क्षेत्र में विधायक से सांसद तो बन गए लेकिन सड़क की हालत जस की तस बना हुआ है। पिछले बीस साल से सांसद के द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। वहीं विधायक इजहारूल हुसैन से भी सड़क पक्कीकरण की मांग की गई है। लेकिन विधायक की ओर से भी किसी प्रकार की सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है। ग्रामीण जाकिर आलम, शाहिद आलम, डा. शमीम अख्तर, जावेद अख्तर, मास्टर इस्लामुद्दीन, कमरूल हक, मुमताज आलम, ताहिर, रफीक आलम, वार्ड सदस्य शोहराब, अलाउद्दीन, हाजी इस्लामुद्दीन, अब्दुल मन्नान आदि ने बताया कि सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। लेकिन हमारे गांव में सड़क कब बनेगी पता ही नहीं चलता है। बताते चलें कि यह सड़क लगभग बीस हजार की आबादी को किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क से जोड़ती है। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण इस सड़क का वर्षों से पक्कीकरण कार्य नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद तथा विधायक सहित विभागीय अधिकारियों से सड़क पक्कीकरण कार्य कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी