कुलपति ने मारवाड़ी कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने का दिया आश्वासन

किशनगंज। पूर्णिया विश्वविद्यालय के शिक्षाविद कुलपति प्रो. डा. आरएन यादव ने बुधवार को मारवाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:14 PM (IST)
कुलपति ने मारवाड़ी कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने का दिया आश्वासन
कुलपति ने मारवाड़ी कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने का दिया आश्वासन

किशनगंज। पूर्णिया विश्वविद्यालय के शिक्षाविद कुलपति प्रो. डा. आरएन यादव ने बुधवार को मारवाड़ी कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीधे प्रधानाचार्य कक्ष में पहुंचे। जहां प्रधानाचार्य सहित कालेज के शिक्षकों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में क्लास और छात्रों की उपस्थिति के संबंध में सभी तरह के जानकारी लिए। नियमित रूप से वर्ग संचालन करने की कड़ी हिदायत देते हुए नैक से मान्यता लेने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करने की हिदायत भी दिए। इसके अलावा मारवाड़ी कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आश्वासन दिया गय। पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रिसिपल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी जिले के प्रमुख कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरु हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अतिथि शिक्षकों को नए सत्र के लिए शीघ्र नवीकरण करने का आश्वासन दिए। इसके बाद कुलपति प्रो. डा. आरएन यादव ने लाइब्रेरी का विशेष रूप से निरीक्षण किया और नैक के मद्देनजर ई लाइब्रेरी तैयार करने के लिए आटोमोशेन करने के निर्देश दिए। कालेज भवन और परिसर का निरीक्षण करने के बाद कालेज भवन का रंग-रोगन करने और परिसर को स्वच्छ रखने के लिए खास तौर पर हिदायत दी। कुलपति के समक्ष अनुकंपा पर बहाल कर्मी कृष्णा झा व रविकांत गुंजन के वेतन भुगतान के संबंध में अपनी बात रखी। वीसी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि विवि ने समायोजन कर दिया है। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रो. यूसी यादव, प्रो. केडी पोद्दार, डा. गुलरे•ा रोशन रहमान, डा. सजल प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, कुमार साकेत, डा. देवाशीष डांगर, राजेश कुमार, डा. अश्विनी कुमार, डा. सरताज सुब्हानी सहित अतिथि शिक्षक डा. जमादार राय, डा. सतीश कुमार, डा. श्रीकांत कर्मकार, डा. फरहत आमे•ा एवं अवधेश मुखिया, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा, रविकांत गुंजन, राजकुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी