भाजयुमो के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू

किशगनंज। आगामी 15 और 16 सितंबर को किशनगंज भाजपा कार्यालय में होने वाली दो दिवसीय युवा मोचा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:40 PM (IST)
भाजयुमो के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू
भाजयुमो के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी शुरू

किशगनंज। आगामी 15 और 16 सितंबर को किशनगंज भाजपा कार्यालय में होने वाली दो दिवसीय युवा मोर्चा प्रशिक्षण शिविर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसको लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष खोशो देवी के आवास पर जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यक्रम के रूप रेखा के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी 15 सितंबर को युवा मोर्चा का दो दिवसीय कार्यक्रम जिला पार्टी कार्यालय किशनगंज में शुभारंभ होगा। वहीं कार्यक्रम का समापन अगले 16 सितंबर को किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह दार्जिलिग के सांसद राजू बिस्ठा, बिहार विधान पार्षद उप मुख्य सचेतक सह पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल के साथ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण साह सहित कई प्रदेश के पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री लखन लाल पंडित को कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कौशल झा को सह प्रभारी बनाया गया है। इस क्रम में विधानसभावार प्रभारियों की जिम्मेदारी दी गयी। बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी खोशो देवी, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी बिजली सिंह, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी प्रमोद सिन्हा, विधानसभा प्रभारी ज्योति कुमार सोनू को बनाया गया। कार्यक्रम में चुनिदे 200 युवाओं पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर संगठनात्मक मजबूती देने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नवीन झा, कौशल झा, नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी