कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण का आगाज

किशनगंज। जिलेवासियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:23 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण का आगाज
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण का आगाज

किशनगंज। जिलेवासियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की गई। इस टीकाकरण में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कोरोना से बचाव का टीका लगाया। डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण कार्य में टीका केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता और कोताही होने पर कड़ी कार्रवाई निश्चित है। डीएम ने टीकाकरण मेगा अभियान के सफल संचालन की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 173 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य जारी है। वहीं सिविल सर्जन डा. श्रीनंदन ने बताया कि वे स्वयं टीकाकरण कार्यों का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी हैं। वैक्सीन, सिरिज, मेडिकल स्टाफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 173 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 22, दिघलबैंक में 18, किशनगंज ग्रामीण में 16, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 14, कोचाधामन में 30, पोठिया में 26, टेढ़ागाछ में 14 तथा ठाकुरगंज में 33 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों में कुल 173 एएनएम्, 262 वैक्सीनेटर, 182 वेरिफायर तथा 60 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिले में इस महाभियान को सफल बनाने के लिए कुल 47810 ह•ार टीके फिलहाल सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी