ऋण वसूली को लेकर बैंक ने किया शिविर का आयोजन

किशनगंज। किसान संपर्क अभियान के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बहादुरगंज शाखा के द्वारा बुधव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:21 PM (IST)
ऋण वसूली को लेकर बैंक ने किया शिविर का आयोजन
ऋण वसूली को लेकर बैंक ने किया शिविर का आयोजन

किशनगंज। किसान संपर्क अभियान के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बहादुरगंज शाखा के द्वारा बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र पलासमनी में विशेष ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के तहत विभिन्न ऋण खाताओं का वसूली किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीकेसीसी से जुड़े ऋण खाताओं के नवीनीकरण के साथ समायोजन (समझौता) किया गया। मौके पर ही शिविर में दर्जनों ऋणधारकों ने केसीसी खाते का नवीनीकरण किए। वहीं कुछ ऋणधारकों ने अभियान के तहत एक मुश्त राशि जमा कर ऋण माफी का लाभ उठाया। कुछ ऋण धारक नियमानुसार आंशिक राशि जमा कर समझौता किया। शेष राशि समय सीमा के अंदर ऋण का भुगतान कर माफी का लाभ ले सकेंगे।

शाखा प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता ने ऋण धारकों को अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बैंकिग नियमानुसार ऋण भुगतान पर मिलने वाले छूट का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चुनिदे अचूक ऋण धारक ऋण भुगतान करने पर छूट का लाभ ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऋण धारक शाखा या हमारे ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। मौके पर ही उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के साथ अटल पेंशन योजना की भी जानकारी दी गयी। शाखा से जुड़े ऋण धारक के साथ खाता धारियों को योजना से जुड़ने का आह्वान किया गया। इससे पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र रहमानगंज के बैंक मित्र चंद्र भूषण सिंह ने भी योजना की समुचित जानकारी देते हुए अभियान के तहत बैंक द्वारा ऋण धारकों को भुगतान के दौरान मिलने वाली छूट के साथ ऋण संबंधित अन्य कई पहलुओं पर चर्चा किया। इस मौके पर बैंक मित्र मु. अंग्रेज आलम, तौकीर आलम, अली मुर्तजा, झिलझिली पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि नसीम अख्तर, पलासमनी पंचायत के पूर्व मुखिया सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी