बालू लदे दो ट्रक के खनन पदाधिकारी ने किया जब्त

किशनगंज। पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी के देवी चौक के पास गुरुवार सुबह प्रभारी जिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:16 PM (IST)
बालू लदे दो ट्रक के खनन पदाधिकारी ने किया जब्त
बालू लदे दो ट्रक के खनन पदाधिकारी ने किया जब्त

किशनगंज। पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी के देवी चौक के पास गुरुवार सुबह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बालू लोड दो ट्रक को जब्त किया। जांच के दौरान ड्राइवर के पास बालू का चालान तक नहीं था। जब्त ट्रक को पोठिया थाना परिसर में रखा गया। बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह के सात बालू लोड वाहनों को जब्त किया जा चुका है पूर्व में पकड़े गए पांच में से तीन ट्रक जुर्माना भरने के बाद छोड़े गए। औसतन प्रति ट्रक एक लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूली जा रही है।

एक दिन पूर्व भी खनन पदाधिकारी इस क्षेत्र में रात के अंधेरे में कुछ देर तक रहे। लेकिन धंधेबाजों को पूर्व से ही इसकी भनक लग गई जिसके बाद ट्रक इस क्षेत्र से नहीं गुजरा। दूसरे दिन गुरुवार सुबह से खान पदाधिकारी फिर इस क्षेत्र में पहुंचे और इसी दौरान दो बालू लोड ट्रक को जब्त किया। एक ट्रक बिना नंबर और एक नंबर का है। बताया जाता है कि बंगाल से बालू लदा यह ट्रक अब जनताहाट-हाजी चौक नए रूट होकर देवी चौक से आगे बढ़ती है। पूर्व में सोनापुर से सीधे देवी चौक-ठाकुरगंज होकर बालू वाहनों का काफिला गुजरता था। लेकिन 29 जुलाई के रात्रि पांच वाहनों के पकड़े जाने के बाद अब देवीचौक-सोनापुर पथ होकर नहीं के बराबर वाहन गुजरता है। कुछ बालू लोड ट्रक अब नए रूट सोनापुर-जनताहाट होते हुए दलुआहाट-हाजीचौक से तैयबपुर होकर देवीचौक के रास्ते ठाकुरगंज जाने में रूट का इस्तेमाल कर रही है। इस संबंध में प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि देवीचौक से दो बिना चालान के दो बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया है। ड्राइवर ने उसे लाने की बात कही है। अवैध बालू ढोने तथा ओवरलोडिग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी