जमीन पर कब्जा करने की शिकायत

किशनगंज। मारवाड़ी कालेज के पास स्थित जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनाने और जमीन खाली करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:10 PM (IST)
जमीन पर कब्जा करने की शिकायत
जमीन पर कब्जा करने की शिकायत

किशनगंज। मारवाड़ी कालेज के पास स्थित जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनाने और जमीन खाली करने के एवज में बदमाशों के द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बुधवार को बहादुरगंज निवासी पीड़ित भूस्वामी मोहम्मद शमीम अख्तर न्याय की गुहार लगाने एसपी कुमार आशीष के पास पहुंचे। एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए टाउन थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आवेदन के अनुसार पीड़ित मोहम्मद शमीम अख्तर पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर रोजगार करते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से मारवाड़ी कालेज के निकट जमीन खरीदकर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। उनकी बेशकीमती जमीन पर बदमाशों की नजर पड़ गई। वसीम रजा खान उर्फ कैप्टन और नफीस अनवर 40-50 लोगों के साथ जमीन पर पहुंचे और जबरन घर बना कर चाहरदीवारी निर्माण कार्य को रोक दिया। पीड़ित भूस्वामी शमीम अख्तर के घटनास्थल पर पहुंचने पर बदमाशों के द्वारा जमीन खाली करने के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि बहुत मुश्किल से दिल्ली में रोजगार कर किशनगंज में घर बनाने के लिए रुपया जमा किया था। वहीं आरोपित वसीम रजा खान और नफीस अनवर ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि शमीम अख्तर को कुछ रुपये चेक के माध्यम से दिये थे। रुपये वापस मांगने पर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उनकी छवि को धूमिल किये जाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच में पूरे मामले का खुलासा हो जाऐगा।

chat bot
आपका साथी