चारदीवारी निर्माण से कई घरों का रास्ता होगा अवरूद्ध, नगरवासियों ने जताया विरोध

किशनगंज। बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया के जमीन घेराबंदी को लेकर पिछले कई दिनों से नगरवाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:42 PM (IST)
चारदीवारी निर्माण से कई घरों का रास्ता होगा अवरूद्ध, नगरवासियों ने जताया विरोध
चारदीवारी निर्माण से कई घरों का रास्ता होगा अवरूद्ध, नगरवासियों ने जताया विरोध

किशनगंज। बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया के जमीन घेराबंदी को लेकर पिछले कई दिनों से नगरवासियों व स्कूल प्रबंधक के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाकर अपनी जमीन की घेराबंदी करवा रही है। लेकिन इस बीच स्कूल के आस-पास रहने वाले परिवारों के बीच रास्ता की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बुधवार को नगरवासियों ने एकजुट होकर चारदीवारी निर्माण स्थल पर खड़ा होकर रास्ते की मांग को लेकर विरोध जताया। वहीं मंगलवार को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिकोकचंद जैन और नगरवासियों ने चारदीवारी निर्माण कार्य होने से रास्ता बंद के समस्या का समाधान निकालने को लेकर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा था। डीएम ने मामले को समझकर टीम द्वारा जांच कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। मामले में त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि स्कूल का चारदीवारी से कई लोगों का रास्ता अवरूद्ध होगा इसका निराकरण जरूरी है।

वहीं बुधवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल नुनिया बस्ती की स्थानीय निवासी महिला मुन्नी देवी ने बताया कि विगत कई वर्षो से हमलोग यहां रहते आ रहे है। स्कूल के इस जमीन से जाने वाली रास्ता दो वार्ड को जोड़ने का काम करती है। रास्ते की पूरब दिशा में प्राथमिक स्कूल है तो रास्ते के पश्चिम दिशा में जनवितरण प्रणाली की दुकान, बालिका उच्च विद्यालय व बाजार जाने का सुलभ रास्ता उपलब्ध है। यह जमीन स्कूल की लेकिन हमलोगों ने स्कूल की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं किया है। ना ही चारदीवारी से हमलोगों को कोई आपत्ति है। बस जमीन के इस हिस्से से पहले की तरह रास्ते की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानियों से बचा जा सके। भविष्य में अगर एम्बुलेंस या अग्निशमन वाहन की आने की आवश्यकता होगी तो घुमावदार संकीर्ण रास्ते के कारण प्रवेश तो कर जाएगी लेकिन निकासी का कोई रास्ता नहीं बचेगा। मौजूद चंदा देवी ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने व समस्याओं से अवगत करवाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने जांच टीम भेजने की बात कही है। साथ ही विधायक इजहारूल हुसैन को बुलाकर समस्याओं से अवगत करवाया गया है। लेकिन स्कूल प्राचार्य सुनीता कुमारी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए जिलाधिकारी की आदेश की अवहेलना व विधायक की बातों को दरकिनार कर जबरन रास्ते को जल्द बंद करवाने में तुली है। स्थानीय लोगों को स्कूल से कोई मतलब नहीं है लोग सिर्फ आवाजाही करते हैं। मौजूद लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी मामले पर संज्ञान लेकर समस्या का निराकरण निकालकर रास्ता के समस्या को दूर करें। ताकि कई घरों के लोग रास्ता से आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी