हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस होंगे जिले के सभी 771 राजस्व ग्राम

किशनगंज। जिले के सभी 771 राजस्व गांव हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लेस हो जाएंगे। गांव के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:20 PM (IST)
हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस होंगे जिले के सभी 771 राजस्व ग्राम
हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस होंगे जिले के सभी 771 राजस्व ग्राम

किशनगंज। जिले के सभी 771 राजस्व गांव हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लेस हो जाएंगे। गांव के लोगों को आनलाइन या इंटरनेट संबंधी कामकाज के लिए शहर की ओर रुख नहीं करना होगा। गांव स्तर पर ही लोगों को इंटरनेट और आनलाइन संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगा। सरकार की ओर से संचालित हर घर फाइबर योजना के तहत जिला में अब तक 700 गांवों में आप्टिकल फाइबर बिछ चुका है और अधिकांश जगहों पर इंटरनेट चालू भी हो गया है। यह कार्य जोरों पर है ताकि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जा सके।

योजना के तहत पहले चरण में सभी पंचायत सरकार भवन में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। अब सभी राजस्व गांवों तक कनेक्शन जोड़ने का काम किया जा रहा है। सभी गांव में योजना के तहत पांच-पांच कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें मनरेगा भवन, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर, स्कूल, थाना जैसे सरकारी कार्यालय को कनेक्शन मिलेगा ताकि सरकारी संस्थान का कामकाज आनलाइन हो सके। इसके अलावा इस योजना से निजी लोग भी जुड़कर कम खर्च में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक गांव में वाई-फाई स्पाट भी बनाया जाएगा जिससे कनेक्शन लेकर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हर घर फाइबर योजना के तहत मार्च 2021 तक ही काम पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी बाधक बनी बावजूद काम तीव्र गति से किया जा रहा है। हर घर तक पहुंचेगी सुविधा

फाइबर आप्टिकल का काम करवा रहे सीएससी के जिला प्रबंधक मु. कवि हसन एवं सौरव कुमार ने बताया कि जिले के सात प्रखंडों के 771 गांव में से लगभग 700 गांवों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ दिया गया है। सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों में एफटीटीएच कनेक्शन भी दिया किया जा चुका है। जिले के प्रत्येक रेवेन्यू गांव में इस योजना के तहत 5 एफटीटीएच कनेक्शन सरकारी भवनों में मुफ्त में मुहैया कराना है। पहले फाइबर ग्राम पंचायत तक दिया जाना था, लेकिन अब अब इसे गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचाने की योजना है। हाई स्पीड मिलेगा इंटरनेट

फाइबर आप्टिकल के तहत जीपान मशीन के सहारे मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड अधिक रहेगा। योजना का लाभ सरकारी कार्यालयों को मुफ्त में तो आम लोगों को निम्न शुल्क लेकर दिया जाएगा। बताया कि कम से कम पांच रुपये का डाटा लोग खरीद सकेंगे। एक जीपान मशीन का रेंज दो किलोमीटर होगा। अर्थात दो किलोमीटर तक इससे वाई-फाई से जुड़ा जा सकेगा। हर पंचायत में फिलहाल एक-एक वाई-फाई सेंटर बनाया जाएगा। लोगों की संख्या बढ़ने पर इस सेंटर को बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर मिलेगा कई लाभ

हर गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होने से ई-कामर्स, ई-शिक्षा, ई-फार्मेसी, काल सेंटर, आनलाइन बैंकिग, आनलाइन शापिग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होने लगी है। पंचायत सरकार भवन में ही सीएससी चलाये जाएंगे, इस केंद्र का विकास शहर के माल की तरह किया जाना है। आने वाले समय में यहां जरूरत के सभी सामान मिलने लगेंगे, इसके संचालक मिनी बैंक के अलावा, बीमा, कृषि अनुदान पंजीयन, सर्टिफिकेट बनाने का काम शुरू हो चुका है। अब टेली मेडिसीन की भी शुरुआत करने की योजना है इसके सहारे दूर बैठे चिकित्सकों की मदद से रोगियों के इलाज की सुविधा गांव में ही मिलने लगेगी सबसे बड़ी बात यह कि योजना के विस्तार के रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

chat bot
आपका साथी