मालदा-सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन से मिला महिला का जला शव

किशनगंज। मालदा-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की संध्या एक महिला का जला हुआ श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:30 PM (IST)
मालदा-सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन से मिला महिला का जला शव
मालदा-सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन से मिला महिला का जला शव

किशनगंज। मालदा-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की संध्या एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव को बरामद कर ठाकुरगंज स्टेशन में उतारा गया है। शव काफी जला हुआ था। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी द्वारा ट्रेन से जले शव को उतारा गया। जीआरपी शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त व घटना के बारे में पता करने की कोशिश में जुट गई है। वहीं शव के ट्रेन में मिलने के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया।

जानकारी के अनुसार इस्लामपुर के समीप डीएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ट्रेन के शौचालय के पास जला हुआ शव देखा। उसने ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इसकी सूचना दी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सूचना पर 07519 मालदा सिलीगुड़ी डीएमयू के ड्राइवर ने इसकी सूचना ठाकुरगंज स्टेशन मास्टर को दी । जिसके बाद ठाकुरगंज स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को इस बात की सूचना दी और जीआरपी द्वारा जली हुई लाश को ट्रेन से उतारा गया। खबर लिखे जाने तक ठाकुरगंज रेल पुलिस ना तो अबतक हत्या के कारण का और ना ही मृतक की शिनाख्त कर पाई है। ट्रेन में जली हुई लाश मिलने से यात्रियों की सुरक्षित यात्रा पर भी सवाल उठने लगा है। ट्रेनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं रहने के कारण ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ट्रेन में यात्रा करना काफी असुरक्षित हो गया है। रेल यात्रियों के बीच यह सवाल उठ रहा है की आखिर जली हुई लाश ट्रेन में आई कैसे।

chat bot
आपका साथी