संदिग्ध बाइकर्स को रोकें, तत्काल पुलिस को दें सूचना

किशनगंज। जिले में लगातार घटित हो रही चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस भी पेशोपेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:17 PM (IST)
संदिग्ध बाइकर्स को रोकें, तत्काल पुलिस को दें सूचना
संदिग्ध बाइकर्स को रोकें, तत्काल पुलिस को दें सूचना

किशनगंज। जिले में लगातार घटित हो रही चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों के बंगाल सीमा में प्रवेश कर जाने के कारण पीछा कर रही पुलिस हाथ मलती रह जाती है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो गत तीन माह में जिले में एक दर्जन से ज्यादा चेन छिनतई की घटना घटित हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों को गिरफ्तार भी किया। लेकिन इसके बावजूद भी छिनतई की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में पुलिस अब छिनतई जैसी घटना को रोकने के लिए जिला के जनता से मदद मांगी है।

अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि घटनाओं को बंगाल के बाइक सवार बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। महिलाएं इनका आसान शिकार बन रही हैं। ऐसे बदमाशों से निपटने के लिए एसपी कुमार आशीष ने आमजनों से सहयोग की अपील की है। एसपी ने कहा कि अगर किसी तरह का कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके इलाके में तेज चलने वाली बाइक के साथ संदेहास्पद स्थिति में घूमता हुआ नजर आये तो फौरन अपने नजदीकी थाना या पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें। उन्हें तत्काल रोक कर भी हमें खबर कर सकते हैं, बस ये ध्यान रखें की किसी तरह की हिसा ना हो। किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में ना लें। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। लोगों की सजगता से ही अपराध पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को ठाकुरगंज निवासी बद्री अग्रवाल और उनके साथी ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने में मदद की है। इस नेक कार्य के लिए उन्हें नगद राशि और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाऐगा।

chat bot
आपका साथी