महिला के गले से चेन झपट्टा मारकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा

किशनगंज। सावन की पहली सोमवारी को स्नैचर गैंग ने ठाकुरगंज नगर में एक साथ दो घटना को अंज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:11 PM (IST)
महिला के गले से चेन झपट्टा मारकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा
महिला के गले से चेन झपट्टा मारकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा

किशनगंज। सावन की पहली सोमवारी को स्नैचर गैंग ने ठाकुरगंज नगर में एक साथ दो घटना को अंजाम दिया। बदमाश एक में सफल हुए तो दूसरे में छिनतई कर भागते समय स्थानीय लोगों के प्रयास से पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मंदिर से पूजा कर लौटने वाली महिलाओं को टारगेट किया। सुबह के लगभग 9 बजे श्रीहरगौरी मंदिर ठाकुरगंज बाजार व श्रीराम जानकी मंदिर भातडाला के समीप मंदिर से पूजा कर लौट रही महिलाएं स्नैचर के निशाने पर रही।

मंदिर से लौट रही अंकित अग्रवाल की पत्नी के साथ बाइक पर सवार दो स्नैचर ने उनके गले से सोने की चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। ठीक उसी समय श्रीराम जानकी मंदिर से लौट रही एक महिला के साथ चेन छिनतई की घटना को अंजाम तो दिया लेकिन सजग लोगों की वजह से एक स्नैचर पकड़ा गया। जैसे ही स्नैचर छिनतई के बाद भाग रहा था उसी रास्ते बाइक से आ रहे बद्री अग्रवाल ने अपनी बाइक से स्नैचर को बाइक को ठोकर मार दिया। जिसमें एक नागेंद्र नामक स्नैचर स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया और दूसरा भाग निकला। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने अपना घर फाटापोखर थाना रायगंज व जिला जलपाईगुड़ी (बंगाल) बताया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे रैकेट की जानकारी आरोपी से ले रही है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर पूरे गैंग का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी