तीन बांग्लादेशी व चार भारतीय तस्करों को बीएसएफ ने दबोचा

किशनगंज। सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:52 PM (IST)
तीन बांग्लादेशी व चार भारतीय तस्करों को बीएसएफ ने दबोचा
तीन बांग्लादेशी व चार भारतीय तस्करों को बीएसएफ ने दबोचा

किशनगंज। सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों ने तस्कर विरोधी अभियान चलाकर तीन बांग्लादेशी सहित चार भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। 48 घंटे के दौरान सभी आरोपितों को उस समय पकड़ा जब वो भारत-बांग्लादेश सीमा पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाये गये। गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी चकगोपाल के समीप 137 वीं वाहिनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा जब वह अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेश के नारायणगंज ढ़ाका निवासी मारूफ हुसैन रोटी पिता अल्हाज मनोवर हुसैन को पकड़ा।

सीमा चैकी अप्तियार में तैनात 61 वीं वाहिनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक शिखोर शेरपुर, बगुरा बांग्लादेश निवासी अब्दुल्ला इस्लाम उर्फ तापस कुमार को 72,004 बांग्लादेशी टका और एक मोबाइल फोन व बांग्लादेशी सिम कार्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। सीमा चैकी चकगोपाल में तैनात 137 वीं वाहिनी के जवानों ने एक चंदापट गायबंधा बांग्लादेश निवासी सुमन्तो चन्द्र बरमन को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा जब वह भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। सीमा चौकी महादेव, एनबी 3 वाहिनी के जवानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक संदिग्ध ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर 50 बोतल देशी शराब बरामद हुआ। शराब बांग्लादेश ले जाने वाले भारतीय नागरिक बबलू राय पिता जितेंद्र नाथ राय और गुरु दास राय गाव बुरिरजोत मानिकगंज को पकड़ा। सीमा चैकी चकगोपाल में तैनात 137 वीं वाहिनी के जवानों ने दो भारतीय महिला रविद्र नगर चोपड़ा निवासी रेखा हलदर पति सुकुमार हलदर और दीप्ति हलदर पिता सुकुमार हलदर को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रवेश कर रही थी। तलाशी के दौरान उनके पास से 22,272 रुपये, एक मोबाइल फोन सहित अन्य सामान और दस्तावेज बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए सभी भारतीय तथा बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। इसके अलावा विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 36 मवेशियों तथा अन्य सामान को जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6,43,705 रुपये आंकी गयी है।

chat bot
आपका साथी