जर्जर और जलजमाव वाली सड़क से गुजरने को ग्रामीण मजबूर

किशनगंज। हास्पिटल चौक से गूंजरमारी चौक तक जोड़ने वाली आरसीसी सड़क पर बने गड्ढ़ों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:47 PM (IST)
जर्जर और जलजमाव वाली सड़क से गुजरने को ग्रामीण मजबूर
जर्जर और जलजमाव वाली सड़क से गुजरने को ग्रामीण मजबूर

किशनगंज। हास्पिटल चौक से गूंजरमारी चौक तक जोड़ने वाली आरसीसी सड़क पर बने गड्ढ़ों में हल्की बारिश से ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस जर्जर और जलजमाव वाली सड़क से गुजरना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय, थाना, अंचल कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर विवश है और उद्धारक का बाट जोह रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत एक दशक से इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हुए हैं। जिस कारण इस सड़क पर दिन के उजाले में भी आवागमन करना काफी मुश्किल भरा होता है। लोग किसी प्रकार जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवागमन करने पर मजबूर हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन झा ने बताया कि यह सड़क लगभग पचीस वर्ष पूर्व विधायक मद से ग्रामीणों की सुविधा हेतु निर्माण की गई थी। परंतु अबतक इस सड़क का कोई भी मरम्मतीकरण कार्य नहीं होने के कारण यह सड़क बदहाल है। अधिकारी भी इस सड़क से गुजरते हैं और जर्जर सड़क की जानकारी है। बावजूद वे ऐसे चुप्पी साधे बैठे हैं जैसे उन्हें इस जलजमाव के संदर्भ में कोई जानकारी ही नहीं हो। प्रत्येक दिन इस सड़क से हजारों की तादाद में लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय, अंचल कार्यालय, हल्का कचहरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय एवं थाना परिसर सहित अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी हेतु आना-जाना करते हैं। इसके बाद भी इस मुख्य मार्ग का मरम्मती का कार्य नहीं कराया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत बहादुरगंज की ओर से गड्ढ़ों में बेडमिसाली डालने का कार्य कर गड्ढ़े को भरने का प्रयास किया गया था। फिर स्थिति वहीं हो गई। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत अन्यथा निर्माण कार्य की मांग की है।

chat bot
आपका साथी