आमजनों के लिए खुला भातडाला पार्क

किशनगंज। ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित भातडाला पार्क पर्यावरण वन एवं ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:30 PM (IST)
आमजनों के लिए खुला भातडाला पार्क
आमजनों के लिए खुला भातडाला पार्क

किशनगंज। ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित भातडाला पार्क पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किए जाने के बाद पार्क का रखरखाव, विकास व सुंदरीकरण कार्य विभाग द्वारा शुरू करा दी गई है। नगर की हृदयस्थली पर बसे भातडाला पोखर पर बने पार्क को बीते दिनों वन विभाग को हस्तांतरित किया गया था। बुधवार से वन विभाग सक्रिय होते हुए पार्क में मजदूर लगाकर जंगलों की सफाई का कार्य शुरू कराया है।

वन विभाग के कर्मी बबलू कुमार ने बताया कि पार्क की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर में ही यह पार्क को खूबसूरत बना दिया जाएगा। फिलहाल कोविड 19 प्रोटोकाल के अनुसार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजनों के लिए पार्क को खोला गया है। पार्क स्थित पोखर में तत्काल नौकायान नहीं किया जाएगा। कर्मी ने बताया कि कैक्टस गार्डन, किड्स गार्डन, जिम, औषधि गार्डन से लेकर सभी स्थानों को पूर्व का रूप दिया जाएगा। बता दें कि करीब ढाई एकड़ के क्षेत्रफल में फैला भातडाला पार्क को कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत सरकार के द्वारा लगाए गए लाकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था। इसका रखरखाव नपं प्रशासन द्वारा किया जा रहा था। फरवरी 2021 में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित करने हेतु विभागीय पत्र आ गया नगर प्रशासन को पार्क की देखभाल की जिम्मेवारी वन विभाग को सौंपने का निर्देश आने पर हैंडओवर टेकओवर के चक्कर में पार्क में जंगल बढ़ता गया। इस दौरान साफ सफाई कार्य का मुआयना करने नपं अध्यक्ष भी पार्क पहुंचे एवं कार्य की देखरेख कर रहे वनकर्मी व मजदूरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वनकर्मी से पार्क के खाली क्षेत्रों में वन का आच्छादन के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि भातडाला पार्क का पूर्ण स्वामित्व नगर पंचायत ठाकुरगंज का ही रहेगा। नगर पंचायत प्रशासन ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को इस पार्क में स्थित पोखर में पर्याप्त मात्रा में जल संरक्षण के लिए तीन बोरिग, जलापूर्ति, स्वच्छता के दृष्टिकोण से दो शौचालय, एक फाउंटेन, नागरिकों के बैठने के लिए कुर्सी, कूड़ा संग्रहण बीन, टिकट घर, लेबर शेड, कैफेटेरिया, प्रवेश द्वार, पार्किंग, हरित क्षेत्र, सेल्फी प्वाइंट, टहलने व जागिग करने के लिए स्थल का निर्माण का भी प्रस्ताव वन विभाग को किया गया है।

chat bot
आपका साथी