स्टेशन पर बुक स्टॉल में आग लगने से मची अफरातफरी

किशनगंज। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित बुक स्टॉल में अचानक आग लग गई। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:46 PM (IST)
स्टेशन पर बुक स्टॉल में आग लगने से मची अफरातफरी
स्टेशन पर बुक स्टॉल में आग लगने से मची अफरातफरी

किशनगंज। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित बुक स्टॉल में अचानक आग लग गई। शुक्रवार की दोपहर आग लगने से स्टॉल को धू-धूकर जलता देख स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए।

निकट ही मरम्मत कार्य कर रहे मजदूरों और परिसर में मौजूद यात्रियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। लेकिन घटनास्थल के निकट पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग की लपट तेज होने लगी। ऐन वक्त पर पेट्रोल लदे मालगाड़ी के पहुंच जाने के कारण अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने मालगाड़ी को घटना स्थल तक पहुंचने से पूर्व रोककर भीषण दुर्घटना को टाल दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगू ने बताया कि प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है। वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन स्टॉल संचालक कमलेश झा ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे वे स्टॉल का मेन स्विच ऑफ कर घर गये थे। 12 बजे के करीब उन्हें किसी ने फोन कर स्टॉल में आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में लगभग पांच लाख रुपये के मूल्य का सामान जला है।

chat bot
आपका साथी