शहर से लेकर गांव तक प्रार्थना सभा में शामिल हुए लोग, दी श्रद्धांजलि

किशनगंज। कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की सुबह दैनिक जागरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:55 PM (IST)
शहर से लेकर गांव तक प्रार्थना सभा में शामिल हुए लोग, दी श्रद्धांजलि
शहर से लेकर गांव तक प्रार्थना सभा में शामिल हुए लोग, दी श्रद्धांजलि

किशनगंज। कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की सुबह दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में जिला के सभी तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपनों की याद में जिला के जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी व कर्मी एवं आम लोगों ने सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर मृत लोगों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की और दुआएं मांगी। शहर से लेकर प्रखंड और गांव स्तर तक हर ओर एक साथ आयोजित प्रार्थना सभा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। नम आंखों से लोगों ने कोरोना संक्रमण से असमय मौत के आगोश में समाये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए और कोरोना से जूझ रहे लोगों की जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने जागरण की इस पहल की जमकर सराहना की।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से हमारे और आपके कई परिचित और स्वजन सदा के लिए साथ छोड़ गए हैं। उनकी कमी को पूरा करना संभव नहीं है, जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनका दर्द अकल्पनीय है। संकट की घड़ी में दैनिक जागरण ने सर्व धर्म प्रार्थना के आयोजन की पहल कर एक साथ सैकड़ों लोगों को एक साथ जोड़कर सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सड़क किनारे, सरकारी कार्यालय, धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थल पर आयोजित इस सभा से उन परिवारों को संबल मिलेगा जो अपनों को खोने से परेशान हैं। इस सभा में सभी धर्म के लोग एकजुटता के साथ शामिल होकर मानवता के मिसाल का परिचय दिया। शहर के पुलिस केंद्र में सैकड़ों पुलिसकर्मी एक साथ मौन धारण किया। सदर अस्पताल में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान सुबह 11 बजे मौजूद डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, डीपीएम डॉ मोनाजीम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी श्वेतांक लाल, डीपीआरओ रंजीत कुमार, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साह, डॉ शेखर जालान, भवेश जालान, सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय जयसवाल, सौरभ कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य सरकारी पदाधिकारी एवं अस्पताल के कर्मियों के साथ मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। जिले में तैनात सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी के अधिकारी और एक साथ नम आखों से मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किए। इसके अलावा विभिन्न संघ, संगठन एवं सामाजिक लोग दोपहर 11 बजे जहां रहे वहीं सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी