सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर लोगों ने दिए कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि

किशनगंज। दैनिक जागरण द्वारा सोमवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना को लेकर जिला मुख्यालय से लेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:46 PM (IST)
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर लोगों ने दिए कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर लोगों ने दिए कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि

किशनगंज। दैनिक जागरण द्वारा सोमवार को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक सभी समुदाय के लोगों में व्यापक उत्साह दिखा। लोगों ने प्रार्थना सभा की सराहना करते हुए अपने अपने क्षेत्र में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया। इस प्रार्थना सभा के माध्यम से कोरोना महामारी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कोरोना से जंग लड़ रहे रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना किए गए। सर्व धर्म सभा प्रार्थना में शामिल होने के लिए लोग सुबह 10 बजे से ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एकत्रित होने लगे। ठीक सुबह 11.00 बजे लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दिए। इससे पीड़ित परिवार के सदस्यों को अवश्य ही धैर्य और सहन शक्ति मिलेगी।

आरएसएस के सदस्यों द्वारा रॉलबाग स्थित चित्रगुप्त मंदिर के निकट सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में आरएसएस के जिला कार्यवाह देव दास के नेतृत्व में कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण का यह अनुकरणीय पहल है। इस सभा में मुख्य रूप से डॉ साजिश, राजा कुमार, सुजय मिश्रा, अभय कुमार, सुनील कुमार और अभिय मिश्रा सहित कई लोग शामिल हुए। इधर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई अध्यक्ष रागीबर्रहमान के नेतृत्व में द्वारा रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण के पहल को धन्यवाद देता हूं कि सर्व धर्म सभा कराए गए जिसके माध्यम से दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इस प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से शिक्षक प्रमोद पांडेय, अब्दुल कादीर, नूर जमाल, अदील रिजवान, नौशाद आलम, तौकीर आलम, मुबस्सीर अहसन रजा, गुफरान आलम, युसुफ आलम, अंसार आदिल, अवधेश कुमार और नरेश कुमार सहित शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कमेटी द्वारा ठाकुरबाड़ी स्थित राधा कृष्ण विष्णु मंदिर परिसर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मंडल ने कहा कि सर्व धर्म सभा द्वारा कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से ऋषभ सिंह, अमित कौशिक, निशांत तिवारी, दीपक साहा, देव मल्लिक और मुन्ना साहा शामिल हुए।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ कें जिला इकाई द्वारा शहरी क्षेत्र स्थित इंटर हाई स्कूल परिसर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण का सर्व धर्म प्रार्थना सभा समाज के लोगों को जीवन भर याद रहेगा। इस सभा के माध्यम से लोग सुगमता पूर्वक कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि दिए। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक हरिहर प्रसाद, इंद्र मोहन, विनोद कुमार, गीता कुमारी, विजय चौधरी, राकेश कुमार साह और सरोज कुमार सहित संघ के कई शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा मोतीबाग में सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा, अंजु झा, राकेश कुमार, सौरभ कुमार, ललित भारतीय, प्रीति झा, पदमा भारतीय, काव्या दत्त, आद्धिक आनंद, सौर्य वर्धन, हेमंत चौधरी और ब्रजेश चंद्र रोशन सहित गायत्री परिवार के के कई सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी