सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

किशनगंज। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:02 PM (IST)
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

किशनगंज। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। सोमवार की सुबह 11 बजे स्वत: सरकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी, गैर सरकारी संस्थानों के सदस्य सहित सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित होकर लोगों ने दो मिनट मौन रखकर कोरोना संक्रमण से मरे लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं शोक संत्पत परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए हर तबके के लोगों ने मृतक को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति एवं जन्नतनशी की दुआएं मांगी। कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमित होकर लोगों की मौत पर सगे संबंधी और आसपास के लोग अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धांजलि नहीं दे पाए। जिससे शोकाकुल परिजन काफी दुखी व आहत महसूस कर रहे थे। ऐसे में जागरण परिवार द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम के बहाने मृतक को श्रद्धांजलि देने शोकाकुल परिवार का दुख बांटने का काम किया है।

रहमानगंज में पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह के अगुवाई में 70 वर्षीय वयोवृद्ध हरिहर प्रसाद सिंह ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं सात वर्षीय कुणाल ने अपनी छोटी बहन पांच वर्षीय मानवी के साथ कोरोना संक्रमण के चपेट में आकर मरे लोगों को मास्क पहन कर श्रद्धांजलि पंक्ति में शांत भाव से खड़े रहना समाज के लोगों को संदेश देने का काम की। इस दौरान राजेश्वर प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, मुस्फीक आलम, नवाजीस आलम, रज्जाक आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं स्थानीय शिवपुरी स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष किशलय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से मौत हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, महामंत्री लखन लाल पंडित, भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, मंडल अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह, पुस लाल सिंह, रवि दास सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

इधर फुलवरिया हाट में अमित कुमार सिंह के अगुवाई में दुकानदारों ने दैनिक जागरण के आह्वान पर कोरोना से मौत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के अगुवाई में भाटाबाड़ी गांव में कोरोना महामारी से देहांत हुए लोगों की मगफिरत के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर एवं मस्जिद के इमाम साहेब के द्वारा कोरोना से बचने व मृत लोगों के लिए जन्नत व परिवार की रक्षा के लिए दुआ भी किया गया। वहीं सताल निहाल भाग स्थित विधायक अंजार नईमी के आवास पर उनकी अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई इजहार नईमी के अगुवाई में मास्क पहनकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। जहां दो मिनट का मौन रखकर कोरोना संक्रमण से मौत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए हर स्तर से सहयोग करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर मुख्य रूप से इजहार नईमी, अबरार नईमी, मुदससीर आलम, नजमुल होदा, नवाजिश करीम, राहत आलम, मोजीब आलम, नकीश इमाम, अबुदारदा, शमशाद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान के अलावा पूर्व मुखिया बुलबुल आलम, समाजसेवी मिसकाता आलम, हाजी मजेबुर रहमान, मौलाना जुनेद आलम, सोनू रेजा, परवेज आलम, सब्बीर हुसैन, संतोष कुमार, मनोज कुमार, तौहीद आलम, बिदेश्वर प्रसाद बोसाक, मुबस्सिर राज, फतेबूल आलम, डॉक्टर साबिर आलम, मेराज आलम, राशिद आलम इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी