नदी में पानी बढ़ने से कटाव की जद में स्कूल

किशनगंज। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड सहित नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने से प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:24 PM (IST)
नदी में पानी बढ़ने से कटाव की जद में स्कूल
नदी में पानी बढ़ने से कटाव की जद में स्कूल

किशनगंज। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड सहित नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने से प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली कनकई और बूढ़ी कनकई नदी में पानी बढ़ने लगा है। एक बार फिर से प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिहार टोला के समीप नदी का कटाव का खतरा मंडराने लगा है। जिले भर में आने वाले सप्ताह तक मानसून दस्तक देने वाला है और इधर धनतोला पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिहार टोला के समीप से बह रही बूढ़ी कनकई नदी पर बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसको लेकर स्थानीय लोग काफी चितित हैं।

लोग विद्यालय पर होने वाले संभावित खतरे को लेकर पिछले कई माह से प्रशासन से जल्द कटावरोधी काम शुरू कराने की मांग करते आ रहे हैं। परंतु प्रशासन है कि नींद में सोया है और बारिश आने का इंतजार कर रहा है। लोगों का आरोप है कि जब एक बार नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा तब विभाग की नजर पड़ेगी और जल निस्तारण विभाग उस वक्त आनन-फानन में बांस के बल्ले तथा बालू भरे बोरी के सहारे उस कटाव को रोकने का असफल प्रयास करेगी, जो हमेशा की तरह नाकाफी साबित होगा। समय रहते काम नहीं करने का फल गांव के बच्चों को भुगतना पड़ेगा। शायद विभाग की उदासीनता के कारण इस बार बिहार टोला का स्कूल भी जल समाधी ले लेगा। स्थानीय बिहार टोला निवासी राजू, संतोष, मधु, सुरेश सहनी, रवि सहनी, गोपी महतो, रामानंद महतो, सुबोध महतो, कनक गिरी, रविद हांसदा, बिनोद मुर्मू, राजू सोरेन सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय बिहार टोला के ठीक बगल से बूढ़ी कनकई बह रही है। पिछले वर्ष कनकई के तेज कटाव होने से नदी बिल्कुल विद्यालय को छू कर आगे बढ़ रही है। विद्यालय के समीप तक कटाव होने और इसको रोकने को लेकर अब तक किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी