ग्रामीणों ने आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कार्रवाई के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र के दौला पंचायत के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल एसपी कुमार आशीष स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:01 PM (IST)
ग्रामीणों ने आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कार्रवाई के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कार्रवाई के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र के दौला पंचायत के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल एसपी कुमार आशीष से मिल एक आवेदन सौंपकर इलाके में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। ताकि सागवानबाड़ी गांव सहित इलाके में अमन चैन का माहौल कायम रह सके। एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार इलाके के लोग शांतिप्रिय और न्याय को मानने वाले हैं। लेकिन सागवानबाड़ी गांव के कुछ लोग इलाके का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं।

कई लोगों का नाम देते हुए कहा कि ऐसे लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद सागवानबाड़ी गांव में ही शरण लेता है। हाल के दिनों में मकई लदा ट्रैक्टर को लूट कर इसी गांव में छिपाया गया था। इनमें से कुछ लोगों के विरुद्ध बंगाल के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गांव के लोग जब उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं उल्टे उन्हें ही धमकी दी जाती है। लेकिन ग्रामीण पूरी तरह से शांति चाहते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी तभी गांव के लोग सुरक्षित रह सकेंगे। हबीबुर्रहमान ने कहा कि सागवानबाड़ी गांव के ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले में एसपी कुमार आशीष ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा दिये गए आवेदन की जांच की जा रही है। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सिताबुद्दीन, उमर अली, हबीबुर रहमान, अबु तलहा, अब्दुल सुभान, सैयद हुसैन, मुबारक हुसैन, इस्माइल, अबूतलहा, बदरू जमा, अब्दुर रसीद, अब्दुल रज्जाक, मानिरूल इस्लाम, तजीबुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी