सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए आमजनों ने की बैठक

किशनगंज। कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि अपनों से अपनों को दूर कर दिया। लोगों के मौत का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:59 PM (IST)
सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए आमजनों ने की बैठक
सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए आमजनों ने की बैठक

किशनगंज। कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि अपनों से अपनों को दूर कर दिया। लोगों के मौत का तांडव होता रहा। सगे-संबंधी और रिश्तेदार की मौत होने पर लोग संवेदना व्यक्त करने तक नहीं पहुंच सके। कई लोग संक्रमण के भय से नहीं पहुंचे तो कई सरकार की ओर से लागू प्रोटोकॉल का पालन करने में अधिक संख्या में लोग नहीं हो इसलिए नहीं पहुंच पाए। ऐसे मृत लोगों की आत्मा के शांति के लिए दैनिक जागरण की ओर से 14 जून की सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। इसके तहत जो लोग जहां हैं वहीं दो मिनट का मौन धारण कर ऐसे मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर आत्मा के शांति की कामना करेंगे।

दैनिक जागरण की ओर से 14 जून को आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए शुक्रवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के स्टडी सर्किल प्रांगण में आमजनों ने बैठक की। दैनिक जागरण के पहल को सफल बनाकर मृत लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए समाजसेवी अकमल समसी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित हुए, और जागरण के इस मुहिम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील किए। अपील करते हुए कहा कि टोलो-मुहल्लों एवं घरों में दैनिक जागरण के द्वारा 14 जून की सुबह 11 बजे आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में जो जहां रहे वहीं दो मिनट के लिए मौन होकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। बैठक में जामा मस्जिद के इमाम जफर आलम, उपाध्यक्ष काली मंदिर टेढ़ागाछ पन्ना लाल शर्मा, सदस्य शिव मंदिर कमेटी नारायण सिंह, रामनाथ सिंह, आशा मस्जिद कमेटी के सदस्य साकिर आलम, उमर फारूक, शाह आलम, नाकिर आलम, देव प्रसाद शर्मा, आशिक इलाही सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी