जिले में अब 12 सप्ताह बाद लगायी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

किशनगंज। विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। इस पर अपनी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:09 PM (IST)
जिले में अब 12 सप्ताह बाद लगायी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
जिले में अब 12 सप्ताह बाद लगायी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

किशनगंज। विगत कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा जिले में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या दिन व दिन कम होती जा रही है। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो काफी संतोषजनक है। इस बीच कोविड टीकाकरण भी जिलें में जारी है। वतर्मान समय में दो अलग आयुवर्ग के लागों का कोविड टीकाकरण अलग-अलग स्थानों पर जारी है।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने कहा कि लोगों द्वारा टीकाकरण के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाते हुए नजदीकी टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाया जा रहा है। सरकार व वैक्सीन एक्सपर्ट टीम द्वारा निर्धारित समय सीमा तय किया गया है। इसके अंतर्गत वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से लेकर 16 सप्ताह के बीच लगायी जाएगी। सभी टीकाकरण स्थल पर लोगों के लिए प्रतीक्षा स्थल, टीकाकरण केंद्र और टीकाकरण पश्चात आधे घंटे तक चिकित्सक की निगरानी में रहने हेतु ऑब्जर्वेशन स्थल उपलब्ध है। जिले में अब तक 90,190 लोगों द्वारा कोविड-19 का पहला डोज और 28,473 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। जिसमे 18 से लेकर 44 वर्ष के कुल 6,919 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष के 33,103 व्यक्ति और 60 वर्ष के 28,544 व्यक्ति का टीकाकरण हो चुका है। वही 5,826 स्वस्थ्कर्मी और 5,473 फ्रंटलाइन वर्कर अपना दोनों डोज ले चुके हैं। जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। है।

chat bot
आपका साथी