कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधी को भेजा गया जेल

किशनगंज। बीती रात को वैसा जुरैल गांव के एक घर में लूटपाट करने आये एक अपराधी को कट्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:28 PM (IST)
कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधी को भेजा गया जेल
कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधी को भेजा गया जेल

किशनगंज। बीती रात को वैसा जुरैल गांव के एक घर में लूटपाट करने आये एक अपराधी को कट्टा के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा। इसके अन्य तीन साथी घटनास्थल से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए अपराधी को कब्जे में लेकर थानाकांड सं.133/21 को दर्ज कर अपराधी को जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा जुरेल गांव में बीती रात पवन लाल सिंह का दरवाजा अपराधियों द्वारा तोड़ा जा रहा था। आवाज सुनकर गांव के लोग हल्ला करने लगे। जिससे घबड़ा कर चारों अपराधी बाइक पर सवार हो फायरिग करते हुए भागने लगे। भागने के क्रम में एक अपराधी बाइक से गिरकर घायल हो गया। जिसे पीछा करते हुए ग्रामीणों ने धर दबोचा। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, गश्तीदल के एएसआइ अरुण कुमार दलबल के साथ पहुंच कर घायल अपराधी को कब्जे में लेकर इलाज कराने के बाद थाना लाए। पूछताछ के क्रम में धराये अपराधी ने अपना नाम माजोद्दीन उर्फ माजो पिता अनीरुद्दीन ग्राम बिरनियां (वार्ड नं. 05) बतलाया है । जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा , जिसमें से फायर किया खाली खोखा और एक चाकू बरामद किया। जबकि पूछताछ में माजो ने भागे अपने तीन साथियों का नाम पता भी बता चुके हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बहादुरगंज पुलिस सक्रिय हो गयी है। जबकि माजोद्दीन को इस कांड में भादवि की धारा 392 ,511 के साथ आ‌र्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए ,26/27/35 के तहत जेल भेजने का कार्य किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी