चालू होने से पहले ही पानी टंकी का बेस टूटा

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सिघीमारी पंचायत में हर घर नल जल योजना के तहत बनाया गया प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:35 PM (IST)
चालू होने से पहले ही पानी टंकी का बेस टूटा
चालू होने से पहले ही पानी टंकी का बेस टूटा

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सिघीमारी पंचायत में हर घर नल जल योजना के तहत बनाया गया पानी की टंकी का नीचे बेस चालू होने से पहले ही टूट कर गिर गया। यह देख बलुवाडांगी वार्ड संख्या निवासी मदन मोहन सिंह, डोरा लाल सिंह, दुर्गा लाल सिंह, राज नारायण सिंह, कालू सिंह, शंकर सिंह आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के दावे का पोल खुलने लगा है। एक तो जलापूर्ति योजना पहले से ही कछुए की चाल से चल रहा है। जिस कारण अब तक हर घर में नल का जल पहुंच भी नहीं पाया। दूजा काम करने वाली एजेंसी के द्वारा ऐसा काम किया गया है कि हल्की सी बारिश होने पर पानी टंकी के लिए बनाए गए टंकी का बेस ध्वस्त होने के कगार पर है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय टंकी का निर्माण कराया जा रहा था उस वक्त नीचे के जमीन का बेस नहीं बनाया गया था। सैंकड़ों परिवारों को जलापूर्ति के लिए बनाया गया पानी टंकी बेस ऐसा नहीं होता है। हम लोग भी अपने घर में छोटा मोटा काम कराते हैं। परंतु निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के द्वारा ग्रामीणों की एक नहीं सुनी गई। निर्माण में अनियमितता का परिणाम है कि हल्की सी बारिश में टंकी के नीचे से बेसमेंट खिसक गया और टंकी भी गिर गया। ऐसे में अन्य जगहों पर कराए गए निर्माण का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने इसका उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। ताकि काम करने वाले एजेंसी पर जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरन साह ने बताया मामला संज्ञान में आया है। निर्माण कार्य का जांच कर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी