सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सतकौआ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत फुटानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:06 PM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सतकौआ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत फुटानीगंज टावर चौक से हलदावन मलिक बस्ती तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। रफीक आलम, जमील खान, आजाद अली, नाजिर हुसैन, नियाजउद्दीन, इनातुल, मनीर मिस्त्री, सद्दाम हुसैन, शमशुल हक, मुख्तार आलम सहित अनेक लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य योजना के मुताबिक नहीं हो रहा है। एक तो हमलोगों के खेत से मिट्टी काटकर सड़क पर डाल दिया गया, जिसमें मक्का फसल बर्बाद हो गया। यह नियम विरूद्ध किया गया। इसके अलावा बेडमिशाली में नदी का रेत वाला बालू मिलाकर सड़क पर डाला जा रहा है। न तो इस पर पानी नहीं दिया जाता है और न रोड रोलर चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसका विरोध करने पर ठेकेदार राजेश रोशन कुमार के लेबर और मुंशी के द्वारा रंगदारी का केस दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में संबंधित थाना को भी सूचना दिया गया है। अब तो रात के अंधेरे में भी काम कराया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण नहीं हो रहा है। आलम यह है कि निर्माण सामग्री लेकर गुजरने वाला ट्रक भी सड़क में ही धंस जाता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मेटेरियल को किसी एक जगह पर रखकर वहां से कैरेज कर लाया जा सकता था। घनी आबादी के बीच में ओवरलोडिग ट्रक लगाकर बड़े-बड़े पत्थर गिरा देने से ग्रामीणों को आवागमन में भी कठिनाई हो रही है। सितंबर 2020 में शुरू हुआ निर्माण सितंबर 2021 तक पूरा किया जाना है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारी से इसकी मांग की मांग की है।

chat bot
आपका साथी