सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

किशनगंज। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ प्रशासन द्वारा लोगों से सरकार द्वारा जार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:47 PM (IST)
सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

किशनगंज। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ प्रशासन द्वारा लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की अपील किया जा रहा है। दूसरी तरफ सब्जी मंडियों में उमड़ रही भीड़ नियमों की अनदेखी करती नजर आती है। शहर में आमतौर पर रोजाना दो जगहों पर सब्जी मंडी लगती है। एक डे मार्केट स्थित सड़क किनारे और दूसरा लोहारपट्टी में सड़क किनारे। दोनों मंडियों में सुबह व शाम सब्जी खरीदने को लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन यहां लापरवाही जारी है। दुकानदार हों या ग्राहक, कोई भी कोविड के नियमों के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करते नजर नहीं आते हैं। ग्राहक तो बिना मास्क के ही दिख जा रहे हैं। सुबह में चौक- चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी नहीं रहने पर पूरे मंडी में लोग बिना मास्क के ही नजर आते हैं। दोपहर होते ही मंडियों में भीड़ भी कम हो जाती है और दस बजते-बजते पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पर तैनात होते ही लोग पॉकेट में रखे मास्क को निकालकर पहनना शुरू कर देते हैं। यहीं हाल शाम में लगने वाली सब्जी मंडियों का भी है। शहर के मुख्य सड़कों पर लगने वाली इन दोनों सब्जी मंडियों में उमड़ने वाली भीड़ के कारण अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुल मिलाकर देखा जाय तो सब्जी मंडियों में कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है, लोग अब भी लापरवाह बने घूम रहे हैं।

--------------------

जिलाधिकारी के द्वारा सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने को लेकर निर्देश दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी रूईधासा मैदान में सब्जी मंडियों को स्थानांतरित किया जाएगा। कोविड नियमों के पालन के लिए दुकानदारों को उचित दूरी पर बैठने का निर्देश दिया जाएगा।

- दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज।

chat bot
आपका साथी