22 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 368

किशनगंज। कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर धीरे धीरे बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:46 PM (IST)
22 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 368
22 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 368

किशनगंज। कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर धीरे धीरे बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को संक्रमण के 22 मामले सामने आए और 24 मरीज स्वस्थ भी हुए। हालांकि रविवार को मिले रिकॉर्ड 94 मरीजों के बाद सोमवार का आंकड़ा थोड़ी राहत देने वाला रहा। इस प्रकार जिले में वर्तमान में 368 एक्टिव केस है। सोमवार को मिले 22 मरीजों में किशगनंज प्रखंड के नौ, टेढ़ागाछ के सात, बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड के दो-दो मरीज हैं। इसके अलावा दो मरीज पूर्णिया जिले के हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। खासकर जांच और टीकाकरण की गति को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। 22 लाख से अधिक की आबादी वाले जिले में अब तक लगभग 3.82 लाख लोगों की जांच की गई है। जिसमें 4909 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इनमें से 4522 स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 368 केस एक्टिव है। संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 259 मरीज किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं। इसके अलावा 50 अनिवासी संक्रमण की चपेट में हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में ठाकुरगंज में सर्वाधिक 20 मरीज है। इसी तरह बहादुरगंज में 10, दिघलबैंक में नौ, टेढ़ागाछ में आठ, किशनगंज ग्रामीण व कोचाधामन प्रखंड में पांच-पांच और पोठिया प्रखंड में दो मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो प्रति लाख 17250 का टेस्टिंग किया जा रहा है। संक्रमण दर 1.3 फीसद, मृत्यु दर 0.4 फीसद और रिकवरी रेट 92.1 फीसद है।

chat bot
आपका साथी