सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगा पाबंदी

किशनगंज। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आम जनता से अपील करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:55 PM (IST)
सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगा पाबंदी
सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगा पाबंदी

किशनगंज। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आम जनता से अपील करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जन-जन की भागीदारी बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन इस महामारी के प्रति पूरी तरह से सचेत एवं गंभीर है। हम लोग लगातार स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच करवाया जाय। सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा गया है। कोरोना टीकाकरण की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लग सके।

जिला प्रशासन आवाम की स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सतर्क है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, परंतु यह लड़ाई आप सबके सहयोग के बिना नहीं जीती जा सकती है। आपसभी लोग स्वयं सतर्क रहें। साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करे। कोरोना नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि 15 मई तक स्कूल, कॉलेज, कोचिग संस्थान एव अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी दुकानों को शाम छह बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है। सिनेमा हाल, शॉपिग मॉल, क्लब, स्विमिग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक रहेगी। सभी निजी व सरकारी कार्यालय शाम पांच बजे बंद हो जाएगा। रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लागू रहेगा। सभी प्रकार के धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे। रेस्त्रां, ढाबा व भोजनालय में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा। होम डिलीवरी का संचालन रात नौ बजे तक किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी