आज से गेहूं व दाल की शुरू होगी खरीदारी

किशनगंज। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपूर्ति व अधिप्राप्ति ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:49 PM (IST)
आज से गेहूं व दाल की शुरू होगी खरीदारी
आज से गेहूं व दाल की शुरू होगी खरीदारी

किशनगंज। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपूर्ति व अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, गेहूं व दाल की खरीदारी समेत अन्य बिदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें डीएम के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी चर्चा की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने जिलांतर्गत गेहूं व दाल की खेती पर विस्तृत जानकारी दी। जिसपर जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य 800 मिट्रिक टन को प्राप्त करने को लेकर निर्देश दिया। साथ ही यह बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार 20 अप्रैल यानी आज से गेहूं की खरदी पैक्स के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए जिले में 37 पैक्स का चयन किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी लक्ष्य के अनुरूप गेहूं व दाल अधिप्राप्ति कराना सुनिश्चित करवाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि इस बार चना दाल व मसूर दाल की अधिप्राप्ति किया जाना है। दाल की अधिप्राप्ति पैक्स के माध्यम से नहीं होगा। दाल की खरीद बीएसएफसी के माध्यम से बाजार समिति केंद्र पर किया जाना है। जिले में गेहूं व दाल की खेती कम मात्रा में की जाती है। इसलिए विभागीय निर्देश के आलोक में 10 मिट्रिक टन दाल खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एसडीएम, एसएफसी व सहकारिता विभाग के पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी आनंद चौधरी, जिला प्रबंधक एसएफसी संजीव सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी