नगर परिषद ने शुरू की रमजान नदी की सफाई

किशनगंज। बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने शहर के सभी न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:40 PM (IST)
नगर परिषद ने शुरू की रमजान नदी की सफाई
नगर परिषद ने शुरू की रमजान नदी की सफाई

किशनगंज। बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने शहर के सभी नालों की सफाई के साथ रमजान नदी सफाई का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश बाद ही नगर परिषद कर्मी शहर के नालों से सफाई में लगातार जुटे है। इस दौरान शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली रमजान नदी में कचड़ा जमा होने से पानी का बहाव बंद हो गया है। जिसके कारण जमा पानी में कचड़े के कारण पूरे इलाके में बदबू फैल रहा है।

इसे लेकर जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को रमजान नदी में जमा कचड़े को नदी से निकाल कर नदी के किनारे करने और मिट्टियों को काट पानी के बहाव को सुचारू करने का निर्देश दिया है। कई दिनों से नप कर्मी नदी में जमा कचड़े को निकाल रहे है। शुक्रवार को जिलाधिकारी भी रमजान नदी की सफाई का जायजा लेने पहुंचे। जहां जिलाधिकारी ने नप कर्मियों को आवश्यक सुझाव के साथ नदी की जल्द सफाई कर शहर के छूटे नालों को चिन्हित कर जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद नप कर्मी संजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कई दिनों से शहर के कई वार्ड के नालों की सफाई कर दी गई है। सीमित कर्मियों और उपकरणों के अभाव में नदी से कचड़ा निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर नगर परिषद के साथ जल निस्सरण विभाग को नदी सफाई का काम दिया जाता तो जल्द ही नदी सफाई का काम पूरा कर लिया जाता। वहीं दूसरी लोगों में जागरूकता के अभाव में सब्जी मंडियों के दुकानदार सहित बाजार के दुकानदार और घरों के निकालने वाले कचड़े को लोग नदी में फेंक देते हैं। हालांकि नियमानुसार नदी में कचड़ा फेंकते पकड़े जाने पर पांच सौ से पांच हजार तक जुर्माना का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी