सदर अस्पताल में लगाए गए चार वेंटिलेटर

किशनगंज। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 08:38 PM (IST)
सदर अस्पताल में लगाए गए चार वेंटिलेटर
सदर अस्पताल में लगाए गए चार वेंटिलेटर

किशनगंज। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में चार वेंटिलेटर लगाए गए हैं। अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में लगाए गए वेंटिलेटर का शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा उद्घाटन किया गया।

मौके पर जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर कक्ष का फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चार वेंटिलेटर लगाए गए हैं। अब गंभीर मरीजों का इलाज जिले में ही किया जा सकेगा। इससे समय की बर्बादी भी बचाया जा सकेगा और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होगा। वेंटिलेटर के संचालन के लिए प्रशिक्षु चिकित्सक भी हमेशा इस वार्ड में तैनात रहेंगे। उद्घाटन के बाद डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संचालित अवैध लैब के लिए सिविल सर्जन को टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया जा चुका है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी