जिले में कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 75 संक्रमित मिले

किशनगंज। जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ। पहली बार एक दिन में 75 संक्रमित केस सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:43 PM (IST)
जिले में कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 75 संक्रमित मिले
जिले में कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 75 संक्रमित मिले

किशनगंज। जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ। पहली बार एक दिन में 75 संक्रमित केस सामने आया है। 75 नए मरीज मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या अब 1171 हो चुकी है।

सोमवार को भी जिला में 64 संक्रमित केस आया था। मंगलवार को नौ मरीज के स्वस्थ होने पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिला में 366 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि जिले में सोमवार के सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 1171 हो चुकी है। संक्रमितों मरीजों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जिला में अब तक 17,206 संदिग्धों की जांच की गई है। जिसमें 16,568 रिपोर्ट आ चुका है। 15,374 रिपोर्ट निगेटिव आया है व एक्टिव केस 366, 805 स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी