आक्रामक हुई राजद जिला कमेटी, तीन सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी

किशगनंज। महागठबंधन में स्थानीय स्तर पर भी सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। गत विधानसभा चु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:59 PM (IST)
आक्रामक हुई राजद जिला कमेटी, तीन सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी
आक्रामक हुई राजद जिला कमेटी, तीन सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी

किशगनंज। महागठबंधन में स्थानीय स्तर पर भी सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। गत विधानसभा चुनाव में किशनगंज में सीन से गायब रही राजद अब चार में से तीन सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। खगड़ा स्थित जिला कार्यालय में रविवार को विधानसभा चुनाव व आमजन से संपर्क बढ़ाने को लेकर जिलाध्यक्ष सरवर आलम की अध्यक्षता में राजद की बैठक की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा सीट की परिस्थिति यह है कि सभी सीट राजद के लिए मुफीद है। लगातार कांग्रेस के कब्जे में रही किशनगंज व बहादुरगंज सीट पर भी जनाक्रोश बढ़ता रहा है। जनता अब बदलाव चाहती है। इन सीटों पर राजद मजबूत स्थिति में है। पार्टी आलाकमान से बात हुई है। जिले में तीन सीट पर राजद अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि जनआक्रोश के कारण महागठबंधन को जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों तक जनसंपर्क करने में कठिनाई हो रही है।

बैठक में आम लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करने पर जोर दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता उसमान गनी, प्रवक्ता देवेन यादव, युवा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू, एमके रिजवी व शकील अहमद, आमना मंजर, जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम, जिला महासचिव शिवधर यादव, युवा जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान आलम, जिलाध्यक्ष क्रीड़ा प्रकोष्ठ सुबोध यादव, सोहेब इशरत, इकरामुल हक, नगर अध्यक्ष साजिद हुसैन उर्फ मिस्टर, मंजर आलम, संजय यादव समेत जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी