गुल्लक तोड़ बच्चियों ने जरुरतमंदों के लिए खरीदे मास्क

किशगनंज। रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दो नन्हीं बच्ची डीएम आदित्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:08 PM (IST)
गुल्लक तोड़ बच्चियों ने जरुरतमंदों के लिए खरीदे मास्क
गुल्लक तोड़ बच्चियों ने जरुरतमंदों के लिए खरीदे मास्क

किशगनंज। रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दो नन्हीं बच्ची डीएम आदित्य प्रकाश को राखी बांधने पहुंची। जिलाधिकारी को राखी बांधने के बाद आयुषी व अहाना ने उन्हें 1000 मास्क भेंट किया। इस दौरान आयुषी व अहाना ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव को लेकर उन दोनों ने अपने गुल्लक में जमा किए हुए रुपये से मास्क खरीदा। कोरोना वरियर्स के लिए डीएम को मास्क भेंट करने के बाद जिलाधिकारी भाव विभोर हो गए। राखी बंधवाने के बाद उन्होंने दोनों बच्चियों को उपहार दिया।

डीएम आदित्य प्रकाश ने दोनों बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार तक ही सीमित नहीं है। रक्षाबंधन का पर्व विकारों से स्वयं की रक्षा करने का पर्व भी है। विकारों के चलते ही मनुष्य को तरह-तरह के संकट का सामना करना पड़ता है। डीएम ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और कहा कि हर पर्व हमें कोई न कोई संदेश अवश्य देता है। दोनों बच्चियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करने व भाइयों के लिए मास्क भेंट किया।

chat bot
आपका साथी