रसियाडांगी गांव के समीप डोक नदी का कटाव जारी, सहमे ग्रामीण

किशगनंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोरलाबाड़ी पंचायत के अम्बाबाड़ी व रसियाडंगी के समीप डो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:54 PM (IST)
रसियाडांगी गांव के समीप डोक नदी का कटाव जारी, सहमे ग्रामीण
रसियाडांगी गांव के समीप डोक नदी का कटाव जारी, सहमे ग्रामीण

किशगनंज। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोरलाबाड़ी पंचायत के अम्बाबाड़ी व रसियाडंगी के समीप डोक नदी का कटाव जारी है। ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि नदी के गर्भ में समा चुकी है।

राजद नेता शोयब आलम, वार्ड सदस्य मु. शाहबाज आलम, ग्रामीण मु.साजिद, मु. सरफराज आलम आदि ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व से डोक नदी के कटाव के चपेट में आने से रसियाडांगी व आमबाड़ी गांव के हजारों की आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली कच्ची सड़क नदी के गर्भ में समा चुकी है। अब रसियाडांगी गांव के कब्रिस्तान का आधा हिस्सा कट चुका है। जबकि महज कुछ ही दूरी पर उमवि रसियाडांगी व ग्रामीणों का घर द्वार है।

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक सह वर्तमान सांसद डॉ. मु. जावेद आजद के प्रयास से नदी कटाव को रोकने के लिए आमबाड़ी गांव में कटावरोधी कार्य किया गया था। लेकिन अब वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बोरियों में बालू भरकर डाला गया था। यह अब जगह-जगह धंस चुका है। इससे नदी कटाव की संभावना फिर बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी