ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में अमन रहे अव्वल

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार शाम को एक निश्शुल्क ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:46 PM (IST)
ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में अमन रहे अव्वल
ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता में अमन रहे अव्वल

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार शाम को एक निश्शुल्क ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इंटर हाईस्कूल के छात्र अमन कुमार गुप्ता चैंपियन बने।

यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता व वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि अमन जिले के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। गत वर्ष जिला चैंपियन भी रह चुके हैं।

इस प्रतियोगिता में अमन के बाद क्रमश: दिव्यांशु कुमार सिंह, गौरव झवर, संपूर्णा दास, ठाकुरगंज की अर्पिता अचार्य, ज्योति कुमारी, करण कुमार, आयुष कुमार, यूनुस खान, अनुज सिंह, धान्वी कर्मकार, दिव्या कर्मकार, पवित्रा जैन, पलचीन जैन, मेघा कर्मकार, अंशुमन राज, अंकित कुमार, प्राची सिंह, सूरोनोय दास, सार्थक, ईशा कर्मकार, अभिनव सिंह, पूर्वाषा दास, रुशील झा, रामलाल, रोहन कुमार, रौनक कुमार, देवांशु मंत्री, प्रत्यूष कुमार, देव कुमार, अर्पिता बनर्जी, भूमि प्रिया, विशाखा गट्टानी, समीर रहमान, भरत मंत्री व काव्या जैन ने अपनी जगह बनाई।

कमल कर्मकार ने बताया कि जिला शतरंज संघ द्वारा इस तरह से 100वीं ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के पूरे किए जाने पर जिलाधिकारी सह संघ के पदेन अध्यक्ष आदित्य प्रकाश ने विजेता खिलाड़ी सहित अपने जिले के सभी शतरंज खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष आची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, डॉ. सचिन प्रसाद, डॉ. इच्छित भारत, ए. कविता जुलियाना सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी