जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 सदस्यीय कमेटी गठित

किशनगंज। कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के उपरांत उत्पन्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:10 AM (IST)
जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 सदस्यीय कमेटी गठित
जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 सदस्यीय कमेटी गठित

किशनगंज। कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के उपरांत उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ठाकुरगंज विधायक नौशाद अलाम की अध्यक्षता में बैठक की गई। मध्य विद्यालय पौआखाली में सोमवार को आयोजित बैठक में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक निश्चित दूरी पर ही लोग बैठे। इस बैठक में जरूरतमंदों की सहायता के लिए 21 सदस्यीय राहत कमेटी का गठन किया गया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दैनिक मजदूर, ठेला चालक, वाहन चालक व गरीब लोगों को गुजर बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए राहत समिति पौआखाली के आसपास के जरूरतमंदों को राशन, पानी, तैयार भोजन व आवश्यक दवा पहुंचाने का काम करेगी। इसके साथ ही खतरनाक कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए आमलोगों को जागरूक भी करेगी। इसके लिए कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से कमेटी कोष में दान भी कर सकते हैं। इस राशि से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। लोगों के बीच मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जाएगा। आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए समाज के संपन्न लोग मानव सेवा के लिए आगे बढ़ें। बैठक में शामिल ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के सिकंदर पटेल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जाति, धर्म, संप्रदाय व दलगत भावना से ऊपर उठकर मानव सेवा में अपना योगदान दें। बैठक में विधायक प्रतिनिधि रियाज अहमद, थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, पसंस प्रदीप कुमार सिन्हा, व्यवसायी रमाशंकर साह, समशुल हक, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, अनुप महेश्वरी, हाजी मुस्तफा कमाल, मंजर आलम, विष्णु चौधरी, धनपति सिंह, शमसाद खान , अख्तर हुसैन, मुजमिल अख्तर, घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी