गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

बिहार-बंगाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट में तैनात एएसआइ रंजीत पासवान से प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने वाहन चेकिग के तरीके के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आधुनिक तरीके से वाहन जांच करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:42 PM (IST)
गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण
गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज): बिहार-बंगाल सीमा के गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर रविवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह किशनगंज जिला के प्रभारी सचिव दिवेश सेहरा ने मद्य निषेध चेकपोस्ट गलगलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार-बंगाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट में तैनात एएसआइ रंजीत पासवान से प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने वाहन चेकिग के तरीके के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आधुनिक तरीके से वाहन जांच करने का निर्देश दिया।

वहीं बिहार बंगाल बार्डर एनएच 327(ई) से सटे गलगलिया थाना क्षेत्र के बाजारबस्ती गांव के समीप निर्माण हो रहे मद्य निषेध चेकपोस्ट भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता नवीन कुमार से चेकपोस्ट भवन निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पूछा कि भवन में उत्पाद व पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान किस प्रकार कार्य करेंगे। निर्माण हो रहे चेकपोस्ट भवन का संपर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग से किस प्रकार व कहां बनेगा। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण में प्रयुक्त बालू, फ्लाइ ईश ब्रिक्स, लोहे के छड़, पत्थर आदि मैटेरियल की भी जांच की और यथाशीघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं। राज्य व राज्य की सीमा में किसी भी तरह से शराब की अवैध रूप से तस्करी व सेवन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण के मौके पर मौजूद एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मंजर आलम, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को मद्य निषेध अधिनियम को सख्ती से लागू करने की हिदायत देते हुए अररिया-किशनगंज जिला स्थित चरघरिया मद्य निषेध चेकपोस्ट के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी