दो मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अन्तर्गत कटहलबाड़ी बल्दिया हाट मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क स्थित मोमिन टोला स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST)
दो मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क बदहाल
दो मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज): पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अन्तर्गत कटहलबाड़ी बल्दिया हाट मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क स्थित मोमिन टोला से शिमलबाड़ी मुस्लिम टोला व आदिवासी टोला होते हुए भोटाथाना आमबाड़ी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क को जोड़ने वाली लगभग तीन किमी कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। लेकिन आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी सड़क की पक्कीकरण नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष मु. हनीफ आलम, ग्रामीण मु. सलीम, मु. ताहिर हुसैन, अकालू, रफीक उर्फ बानू तथा मुश्ताक आलम आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि यह सड़क हम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही मात्र सड़क है जो गांव वालों को दो मुख्य सड़क से जोड़ता है। गांव के लगभग 70 प्रतिशत लोग किसान है। जो चायपत्ती, केला, अदरक, धान गेहूं तथा पाट की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव होने से सड़क किचड़ में तब्दील हो जाती है। नतीजतन सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खेती से उपज फसलों को मुख्य सड़क तक ले जाने के लिए बैलगाड़ी ही एक मात्र सहारा है। मजबूरन दो गुणा किराया देकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। यही नहीं खासकर बरसात के दिनों में सड़क किचड़ में तब्दील होने से गांव की बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पक्कीकरण के लिए कई दफा सांसद मु. जावेद आजाद तथा विधायक इजहारूल हुसैन सहित विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई है। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है। हर बार सांसद व विधायक महोदय के द्वारा बस अश्वासन ही दिया जाता है। जबकि सांसद का पैतृक गांव गुआबाड़ी से महज तीन किमी की दूरी पर सिमलबाड़ी है। यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ है। ग्रामीणों ने एक बार फिर विधायक व सांसद सहित जिला पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सड़क पक्कीकरण की मांग की है। ताकि आवागमन में सहुलियत हो सके।

chat bot
आपका साथी