आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से रहें सतर्क : एसडीपीओ

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:36 PM (IST)
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से रहें सतर्क : एसडीपीओ
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से रहें सतर्क : एसडीपीओ

संवाद सहयोगी, किशनगंज : एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कोचाधामन प्रखंड के पंचायत चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर एसडीपीओ ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अभी से ही सतर्कता बरतने के साथ साथ शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए किशनगंज पुलिस कटिबद्ध है।

ऐसे में विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। शराब तस्करों पर नजर रखें। चुनाव के समय वोटरों को प्रभावित करने व प्रलोभन देने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा शराब का इस्तेमाल करने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बंगाल और नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण शराब तस्करी पर रोक लगाना सबसे बड़ी चुनौती है। लेकिन सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चला कर इस चुनौती से निपटा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की और ससमय कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, ़कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष बेदानंद कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी