सड़क पक्कीकरण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित सैठाबाड़ी मदरसा से चिचुआबाड़ी इस्लामपुर सड़क को जोड़ने वाली लगभग दो किमी कची सड़क वर्षों से बदहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:19 PM (IST)
सड़क पक्कीकरण नहीं होने से आवागमन में परेशानी
सड़क पक्कीकरण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित सैठाबाड़ी मदरसा से चिचुआबाड़ी इस्लामपुर सड़क को जोड़ने वाली लगभग दो किमी कच्ची सड़क वर्षों से बदहाल है। इस वजह से आवागमन लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है।

बताते चलें कि तीन मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली प्रखंड क्षेत्र में डोम सड़क के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक सड़क का निर्माण कार्य आजादी के पूर्व हुआ था। इस सड़क की खासियत है कि लगभग आधा दर्जन पंचायत की हजारों की आबादी को किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क सहित चिचुआबाड़ी रायपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तथा चिचुआबाड़ी इस्लामपुर के साथ तीन मुख्य सड़कों से जोड़ती है। इतनी महत्वपूर्ण सड़क की आज स्थानीय विधायक व सांसद अनदेखी कर रहे हैं। बरसात में सड़क बाढ़ की जद में आ जाती है, जिससे सड़क जगह-जगह पर कट गई है। सड़क पर बना कलवर्ट भी ध्वस्त हो गया है। उक्त सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई दफा सड़क पक्कीकरण कार्य के लिए विधायक व सांसद से गुहार लगाई गई है। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। मुखिया प्रतिनिधि मु. शरीफ नद्दाफ, पूर्व पंसस अमीर उद्दीन उर्फ दारा, सुंदर लाल गणेश, असीबुर्रहमान, मोना गणेश, मु. तजम्मुल हक आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि यदि उक्त सड़क का पक्कीकरण कार्य हो जाए तो सारोगोड़ा, बुढ़नई, कोल्था, छत्तरगाछ, भोटाथाना तथा रायपुर आदि पंचायत के हजारों की आबादी के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। वहीं लोगों को चिचुआबाड़ी मोड़ पर प्रत्येक दिन लग रहे जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। इधर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन व सांसद डा. मु. जावेद आजाद सहित विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सड़क पक्कीकरण के साथ ध्वस्त कलवर्ट का निर्माण जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी