तीन वर्ष पहले लुधियाना से भटककर किशनगंज पहुंचे बच्चे को पिता से मिलाया

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हजारी चौक में एक बच्चा भटक कर पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:14 PM (IST)
तीन वर्ष पहले लुधियाना से भटककर किशनगंज पहुंचे बच्चे को पिता से मिलाया
तीन वर्ष पहले लुधियाना से भटककर किशनगंज पहुंचे बच्चे को पिता से मिलाया

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हजारी चौक में एक बच्चा भटक कर पहुंचा। भटके बच्चे को देखकर जब यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ के सदस्य ने पूछताछ किया तो अपना घर लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास बताया। वहीं अपना नाम मंजीत शर्मा एवं पिताजी का नाम कमलेश शर्मा बताया। वर्षों से भटका हुआ मंजीत जब ग्रुप के सदस्य आबिद आलम ने नाश्ता कराया और आराम से पूछताछ की तो बताया कि तीन वर्ष पहले हम इस क्षेत्र में भटक कर आ गए थे। उसे मौके पर कुछ याद नहीं आ रहा था। लेकिन उसे अपने पिताजी का फोन नंबर याद आ गया।

बच्चे द्वारा दिए गए नंबर पर जब फोन किया गया तो बच्चे अपने पिताजी की आवाज सुनकर भावुक हो गया। इसी बीच यंग ग्रुप आफ टेढ़ागाछ के सचिव आई एच रब्बानी एवं एजाज लड्डन सहित अन्य सदस्यों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दिया। चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों को लेकर टेढ़ागाछ थाना में लेकर जांच पड़ताल के उपरांत थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने अपनी उपस्थिति में बच्चा को उनके पिताजी को सौंप दिया। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में यंग ग्रुप आ़फ टेढ़ागाछ टीम के सदस्य मिष्ठु कुमार साह, कैसर आलम, आबिद आलम, अबु रिहान, विजय कुमार साह, प्रवेज आलम आदि का थाना अध्यक्ष ने सराहना किया। वहीं चाइल्ड लाइन के एहतेशाम आलम एवं गौतम कुमार बसाक की अहम भूमिका रही। जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने सामाजिक कार्यों को लेकर इस युवा टीम के कार्य को सराहनीय बताया।

chat bot
आपका साथी