भक्तों ने केक काटकर मनाया बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): नगर स्थित रानी सती मंदिर में हर वर्ष की भांति रविवार की देर रात श्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:19 PM (IST)
भक्तों ने केक काटकर मनाया बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन
भक्तों ने केक काटकर मनाया बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): नगर स्थित रानी सती मंदिर में हर वर्ष की भांति रविवार की देर रात श्याम भक्त मंडल, ठाकुरगंज ने खाटू श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया। इस दौरान भजन संध्या व भंडारे का आयोजन भी हुआ। खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देर संध्या तक बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद रात आठ बजे से भंडारे शुरू हो गया।

कार्यक्रम में उदयपुर से पहली बार बिहार पहुंचीं देश प्रसिद्ध मारवाड़ी, पंजाबी, हिदी, राजस्थानी भजनों की गायिका केमिता राठौड़ ने आ जाओ कन्हैया आ जाओ, ओ श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है, लगन तुमसे लगा बैठे, नौकर रख ले सांवरे हमको भी एक बार, बाबा थारी मोर छड़ी का झाड़ो, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, बंसी बजेगी राधा नाचेगी, चाकर राखले सांवरिया आदि भजनों से ऐसी सुर गंगा बहाई कि कार्यक्रम में मौजूद लोग इसमें गोता लगाने लगे। इस दौरान कटिहार के गायक अभिषेक शर्मा और स्थानीय गायक माधव धानुका ने अपने सुरों से शमा बांधी। भक्त भी गायकों के साथ-साथ बाबा के भजन गुनगुनाते नजर आए। देर रात तक खाटू अनुयायी भजनों को सुनने के लिए डटे रहे। श्याम भक्त मंडल द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद भक्तों ने अखंड ज्योति व बाबा को छप्पन भोग लगाया। भक्तों ने रात 12 बजे बाबा का जन्मदिन केक काटकर मनाया। बताते चलें कि बाबा का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल मौजूद थे। इनके अलावा, कार्यक्रम की सफलता के लिए शेखर चंद्र केजड़ीवाल, कौशल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, राकी, हितेश, गोलू, विक्की, रोहित अग्रवाल, गौरव, रवि, अमित, मोंटी डालमिया, अंकित, दिनेश पारीक, राम पेडिवाल, चंदू महेश्वरी, आनंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल , श्याम सुंदर पेडिवाल , निरंजन मंत्री , दिलीप जैन, मोहन जैन, गौरव गाड़ोदिया, पंकज अग्रवाल, पंकज जाजोदिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी