अब वीडियो कॉल के जरिये बंदियों से मिलेंगे मुलाकाती

किशनगंज। अब स्थानीय मंडल कारा में बंदियों से मुलाकात करने में स्वजनों को परेशानियों का साम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:35 PM (IST)
अब वीडियो कॉल के जरिये 
बंदियों से मिलेंगे मुलाकाती
अब वीडियो कॉल के जरिये बंदियों से मिलेंगे मुलाकाती

किशनगंज। अब स्थानीय मंडल कारा में बंदियों से मुलाकात करने में स्वजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोरोना के मद्देनजर जेल प्रशासन ने ई- मुलाकाती की व्यवस्था की है। इसके तहत स्वजन विडियो कॉल के माध्यम से बंदियों से मिल सकेंगे। जेल अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि बंदियों के स्वजनों को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वेबसाइइ के एड्रेस के लिक को खोलना होगा। ई- मुलाकात ऑप्शन पर क्लिक कर एक फॉर्म भरने पर मुलाकाती को एक ओटीपी मिलेगा। जिसे क्लिक या इंटर कर ओके बटन दबाने पर मुलाकाती को बंदी से मिलने की तारीख और समय दी जाएगी। तय तारीख और समय पर अन्य प्रक्रिया पूरी करते ही विडियो कॉल की सुविधा स्वत: उपलब्ध हो जाएगी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्यालय के निर्देश पर मंडल कारा में भौतिक मुलाकात को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन ई मुलाकात के माध्यम से बंदियों से मुलाकात की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी