शिक्षा समिति की नहीं होती नियमित बैठक

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की नियमित बैठक आय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:41 PM (IST)
शिक्षा समिति की नहीं होती नियमित बैठक
शिक्षा समिति की नहीं होती नियमित बैठक

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की नियमित बैठक आयोजित नहीं की जाती है। नियमित बैठक नही होने से विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था व विद्यालय के अन्य विकास कार्यों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है। जबकि विद्यालय शिक्षा समिति की कई जिम्मेदारियां हैं। जैसे विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नियमित अंतराल में बैठक आयोजित करने , आगामी कार्य योजना बनाने समेत गुणवत्ता शिक्षा से जुड़े अन्य कार्य शामिल है। मजगामा पंचायत के सरपंच अंसार आलम,गौरामनी के अफजल हुसैन,बालूबाड़ी के नोनी प्रसाद सिंह आदि का कहना है कि अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं होती है। जिस वजह से शिक्षा समिति अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर पा रही है। जबकि विद्यालय शिक्षा समिति को विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पढ़ाई लिखाई से लेकर विद्यालय के अन्य क्रियाकलापों में भी इसकी भागीदारी अहम मानी जाती है। नियमानुसार विद्यालय में हर महीने शिक्षा समिति की बैठक होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता सिर्फ कागजी प्रक्रिया ही पूरी की जाती है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने कहा कि विद्यालयों में नियमित रूप से शिक्षा समिति की बैठक होना अनिवार्य है।अगर कहीं से भी इसकी शिकायत मिलेगी तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी