जीविका दीदियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को जिला के सभी प्रखंड में जीविका कर्मी और जीविका दीदियों ने नशामुक्ति की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 11:30 PM (IST)
जीविका दीदियों ने ली नशामुक्ति की शपथ
जीविका दीदियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

जागरण संवाददाता, किशनगंज : नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को जिला के सभी प्रखंड में जीविका कर्मी और जीविका दीदियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर 17 हजार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिला में लाखों दीदियों को शराबबंदी कानून को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें शराब के प्रयोग और बिक्री से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई।

जीविका दीदियों को अपने परिवार और अन्य लोगों को शराब के प्रयोग से दूर रहने को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा। इसी सिलसिले में जिला के सातों प्रखंड में जीविका के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभात फेरी, रैली, रंगोली जैसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही जीविका के स्वयं सहायता समूह में चर्चा कर जीविका दीदियों को शराबबंदी को लेकर जागरूक किया गया। जीविका के स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तर संघ में बैठक कर दीदियों को शपथ दिलाई गई। नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को जिला के सभी प्रखंड में जीविका कर्मी और जीविका दीदियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। जीविका के माध्यम से पूरे किशनगंज जिले में लोगों को गैरकानूनी तरीके से शराब के प्रयोग पर रोक और इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक किया जा रहा है। शराबबंदी कानून से प्रभावित हुए जीविका दीदियों को सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से दुकान, पशुपालन इत्यादि जीविका के साधन के लिए 37 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी